मारवाड़ी महिला मंच का शरद मेला 21 को
बिष्टुपुर यूनाइटेड क्लब के स्वर्ण बाग में होगा शरद मेला जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की ओर से 21 दिसंबर को शरद मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला क्रिसमस एवं नववर्ष को लेकर बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब के स्वर्ण बाग में लगाया जायेगा. मेले में शामिल होने वाले बच्चों, महिला एवं पुरुषों के लिए सरप्राइज […]
बिष्टुपुर यूनाइटेड क्लब के स्वर्ण बाग में होगा शरद मेला जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की ओर से 21 दिसंबर को शरद मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला क्रिसमस एवं नववर्ष को लेकर बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब के स्वर्ण बाग में लगाया जायेगा. मेले में शामिल होने वाले बच्चों, महिला एवं पुरुषों के लिए सरप्राइज गिफ्ट दिया जायेगा. ठंड को देखते हुए मेले में अंगेठी की भी व्यवस्था रहेगी. मेले में मिक्की डोनाल्ड एवं सांता क्लॉज भी रहेंगे, जो बच्चों के बीच चॉकलेट व मिठाई बांटेंगे. यह जानकारी शाखा अध्यक्ष सुशीला खीरवाल ने दी.