रजवाड़ा की गजलों से सजेगी सुरमयी शाम

-28 को राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में ‘जश्न ए गजल’ कार्यक्रम-‘मस्त मौला’ एलबम भी होगी रिलीज वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में प्रस्तावित ‘जश्न – ए – गजल’ कार्यक्रम में नगर वासियों के लिए खास साबित होने वाली है. ड्रीम टीम इवेंट मैनेजमेंट की ओर से रविवार, 28 दिसंबर की शाम 5:00 बजे से सजेगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 5:01 PM

-28 को राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में ‘जश्न ए गजल’ कार्यक्रम-‘मस्त मौला’ एलबम भी होगी रिलीज वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में प्रस्तावित ‘जश्न – ए – गजल’ कार्यक्रम में नगर वासियों के लिए खास साबित होने वाली है. ड्रीम टीम इवेंट मैनेजमेंट की ओर से रविवार, 28 दिसंबर की शाम 5:00 बजे से सजेगी गजलों की यह सुरमई शाम. इसमें श्रोताओं को गजलों के राजकुमार रंजीत सिंह रजवाड़ा की दिलकश गायिकी का एक नया ही रूप देखने को मिलेगा. रंजीत सिंह रजवाड़ा ने फोन से संपर्क करने पर बताया कि जमशेदपुर में यह उनका तीसरा कार्यक्रम होगा. एक वर्ष के अंदर आयोजित दो कार्यक्रमों के दौरान जमशेदपुर के गजल प्रेमियों से उन्हंें जो प्यार मिला, उससे यह शहर अब उनके लिए दूसरे घर जैसा हो गया है, और शहर में उनकी यह तीसरी प्रस्तुति अपने घर के लोगों के लिए दी जाने वाली प्रस्तुति जैसा रोमांचक लग रही है. रंजीत ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान वे अपने नये वीडियो एलबम ‘मस्त मौला’ की शहर में पब्लिक लांचिंग भी करेंगे. एलबम के संबंध मंे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एलबम में उनकी एक सुंदर प्रस्तुति ‘मस्त मौला’ शामिल है, जिसकी टाइम्स म्यूजिक के विशेष आग्रह पर उन्होंने विशेष प्रस्तुति दी है. रजवाड़ा ने बताया कि यह बहुत ही उम्दा प्रस्तुति है जिसकी पब्लिक रिलीज उन्हें जमशेदपुर में ही करना उचित लगा, जहां के लोगों का उन्हें ढेर सारा प्यार मिलता रहा है. उक्त आयोजन में प्रभात खबर मीडिया पार्टनर एवं रेडियो धूम रेडियो पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 09204634784 से संपर्क किया जा सकता है.