एबीएम कॉलेज में शोकसभा : आतंकी हमले की घटना ने मानवता को तार-तार कर दिया (फोटो : उमा 2,3,4)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकी हमले की एबीएम कॉलेज परिवार ने निंदा की है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी कहा कि इस घटना ने मानवता को तार-तार कर दिया है. इस लोमहर्षक घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. डॉ तिवारी गुरुवार को कॉलेज में आयोजित शोकसभा में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकी हमले की एबीएम कॉलेज परिवार ने निंदा की है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी कहा कि इस घटना ने मानवता को तार-तार कर दिया है. इस लोमहर्षक घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. डॉ तिवारी गुरुवार को कॉलेज में आयोजित शोकसभा में अपने विचार रख रहे थे. सभा में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी अपने विचार रखे. तत्पश्चात दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से हमले में दिवंगत मासूमों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी. सभा में प्रो अशोक कुमार, प्रो डीके पांडेय, प्रो एके महापात्रा, प्रो पूनम सहाय, प्रो केके अखौरी, प्रो बीबी भुइयां, प्रो लक्ष्मण दास, प्रो एके ओझा, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.