चांडिल में मना शोक दिवस, निकला कैंडल मार्च
फोटो: 1 चांडिल 1- कैंडल मार्च में शामिल विद्यार्थी़चांडिल. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों द्वारा स्कूल में घुसकर विद्यार्थियों का कत्ल किये जाने के खिलाफ गुरुवार को एआइडीएसओ ने अखिल भारतीय शोक दिवस मनाया़ इस अवसर पर एआइडीएसओ की चांडिल इकाई की ओर से चांडिल बाजार में कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गये विद्यार्थियों […]
फोटो: 1 चांडिल 1- कैंडल मार्च में शामिल विद्यार्थी़चांडिल. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों द्वारा स्कूल में घुसकर विद्यार्थियों का कत्ल किये जाने के खिलाफ गुरुवार को एआइडीएसओ ने अखिल भारतीय शोक दिवस मनाया़ इस अवसर पर एआइडीएसओ की चांडिल इकाई की ओर से चांडिल बाजार में कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गये विद्यार्थियों के प्रति संवेदना जतायी गयी़ कैंडल मार्च के दौरान छात्रों के हत्यारों को सजा देने और शोक मनाने की अपील भी की गयी. कैंडल मार्च का आयोजन एआइडीएसओ के जिला सचिव अनंत कुमार के नेतृत्व में किया गया़ कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थी शामिल हुए़