बागबेड़ा : गिरफ्तार बादशाह पहले भी जा चुका है जेल (हैरी)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा गांधीनगर में दो घरों से मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने बादशाह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद किया गया है. वह कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है. छह माह पूर्व छूटा था. जुगसलाई में उसकी ससुराल है. वह वहीं […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा गांधीनगर में दो घरों से मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने बादशाह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद किया गया है. वह कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है. छह माह पूर्व छूटा था. जुगसलाई में उसकी ससुराल है. वह वहीं रह रहा था. यह जानकारी बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि मोबाइल चोरी की घटना के बाद से वह भुक्तभोगी महिला से मोबाइल फोन पर रिचार्ज करने की धमकी दे रहा था. पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर बादशाद तक पहुंच सकी. मालूम हो कि बागबेड़ा गांधीनगर में आशा देवी और पड़ोसी अरुणा देवी के घर से मोबाइल चोरी कर ली गयी थी.