जमशेदपुर कार्निवाल में दिखेगा टाटा मोटर्स का टैंक (संपादित)

द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल हुआ था 1942 मॉडल का टैंक2014 में किया गया था जीर्णोद्धार संवाददाताजमशेदपुर : द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी उपयोगिता साबित करनेवाले टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित टैंक ‘टाटानगर’ का प्रदर्शन जमशेदपुर कार्निवाल में किया जायेगा. 1942 मॉडल के इस टैंक का उपयोग बहुद्देशीय काम के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौैरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल हुआ था 1942 मॉडल का टैंक2014 में किया गया था जीर्णोद्धार संवाददाताजमशेदपुर : द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी उपयोगिता साबित करनेवाले टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित टैंक ‘टाटानगर’ का प्रदर्शन जमशेदपुर कार्निवाल में किया जायेगा. 1942 मॉडल के इस टैंक का उपयोग बहुद्देशीय काम के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौैरान किया गया था. टाटा मोटर्स (उस समय टेल्को) में निर्मित उस टैंक में फोर्ड के वी 8 इंजन, टाटा स्टील का एक्सल व पहिया लगाया गया था. तीन मार्च को टाटा संस के चेयरमेन सायरस मिस्त्री ने इस टैंक को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को टाटा मोटर्स प्लांट हेड एबी लाल की उपस्थिति में सौंपा था. टाटा मोटर्स में प्लांट हेड एबी लाल के नेतृत्व में कैप्टन पीजे सिंह की देख-रेख में 70 साल पुराने टैंक को जीर्णोद्धार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version