मरीजों की सेवा से करते हैं योगदान
नाम : एपी राव उम्र : 73 वर्ष मूल निवास : चौड़वाड़ा गांव, आंध्र प्रदेश डॉक्टर एपी राव के पास इलाज के लिये ऐसे भी मरीज पहुंचते हैं, जो फीस देने में भी समक्षम नहीं होते. ऐसे लोगों का वे मुफ्त इलाज करते हैं. जरूरत पड़ने पर दवा भी देते हैं. उनकी उम्र 73 वर्ष […]
नाम : एपी राव उम्र : 73 वर्ष मूल निवास : चौड़वाड़ा गांव, आंध्र प्रदेश डॉक्टर एपी राव के पास इलाज के लिये ऐसे भी मरीज पहुंचते हैं, जो फीस देने में भी समक्षम नहीं होते. ऐसे लोगों का वे मुफ्त इलाज करते हैं. जरूरत पड़ने पर दवा भी देते हैं. उनकी उम्र 73 वर्ष हो रही है. इस उम्र में भी वे रोजाना ऐसे 3-4 मरीजों का इलाज जरूर करते हैं. उनके पिता ए साम्बा, आंध्र प्रदेश के चौड़वाड़ा गांव से 1903 में जमशेदपुर आये थे. यहां टिस्को कंपनी में काम करते थे. डॉ एपी राव का जन्म यहीं हुआ. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई जमशेदपुर में ही पूरी की. मेडिकल की पढ़ाई पटना के पीएमसीएच से पूरी की. इसके बाद शहर के ही एडीएम अस्पताल में करीब 10 वर्षों तक काम करने के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे. डॉ एपी राव की 5 संतान हैं. इनमें दो लड़कियां इंजीनियर और दो डॉक्टर हैं. बेटा मुंबई में डॉक्टर है. इस तरह से शहर में रह कर उन्होंने खुद तो मुकाम कायम किया ही, बच्चों को भी पढ़ालिखा कर काबिल बनाया. वह कहते हैं कि शहर के लोगों से उन्हें बहुत सपोर्ट मिला. यहां के लोगों से काफी-कुछ सीखने को मिला. इसलिए, शहर का कोई भी जरूरतमंद उनके पास आता है तो वह फीस की परवाह नहीं करते. उनका मानना है कि ऐसा करके वे शहर में कुछ न कुछ योगदान कर पाते हैं.