केपीएस एनएलएल ने निकली स्वच्छता रैली फोटो हैरी 18 एनएमएल केपीएस 1 व 2

लाइप रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल एनएमएल की ओर से गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक रैली निकाली गयी. रैली में स्कूल के छठी क्लास से लेकर दसवीं तक के 73 बच्चों ने हिस्सा लिया. स्कूल परिसर से निकल कर रैली भुइयांडीह तक गयी. इससे पूर्व रैली को प्रिंसिपल मौसमी दास ने हरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:02 PM

लाइप रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल एनएमएल की ओर से गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक रैली निकाली गयी. रैली में स्कूल के छठी क्लास से लेकर दसवीं तक के 73 बच्चों ने हिस्सा लिया. स्कूल परिसर से निकल कर रैली भुइयांडीह तक गयी. इससे पूर्व रैली को प्रिंसिपल मौसमी दास ने हरी झंडी दिखायी. उन्होंने सभी बच्चों से कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया. स्कूल के इको क्लब की ओर से निकली रैली में को ऑर्डिनेटर सुजाता मैती और संजीव मोहंती ने मुख्य भूमिका निभायी. बच्चों ने सभी से पौधे लगाने और क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की.