छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस 21 को तारकंपनी गुरुद्वारा में (फोटो है उमा 25)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतारकंपनी गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह तता फतेह सिंह का शहीदी दिवस 21 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. सिख नौजवान सभा तारकंपनी गुरुद्वारा की तरफ से इस मौके पर एक दिवसीय कीर्तन दरबार (सुबह और शाम दोनों पहर का) आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतारकंपनी गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह तता फतेह सिंह का शहीदी दिवस 21 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. सिख नौजवान सभा तारकंपनी गुरुद्वारा की तरफ से इस मौके पर एक दिवसीय कीर्तन दरबार (सुबह और शाम दोनों पहर का) आयोजित होगा. इसकी जानकारी सभा के प्रधान सतविंदर सिंह तथा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तरसेम सिंह ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे अखंड पाठ आरंभ होगा, जिसकी समाप्ति 21 दिसंबर को होगी. इसके बाद कीर्तन दरबार में भाई राजबीर सिंह, प्रभजोत सिंह कीर्तन गायन करेंगे तथा कथा वाचक बीबी मनप्रीत कौर छोटे साहिबजादों की शहीदी के बारे में बतायंेगी. संगत के बीच गुरु का लंगर भी बंटेगा. इस मौके पर कमेटी के मीत प्रधान अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, करणदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, पुखराज सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान निंदर कौर समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version