टीएमएल ड्राइवलाइन कर्मचारी माला मंडल की मौत
सुबह काम पर गयी थी कंपनी, अस्पताल में हुआ निधनजमशेदपुर. टीएमएल ड्राइवलाइन की कर्मचारी माला देवी मंडल का इलाज के दौरान निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के दौरान सुबह में ऑफिस व कंपनी में उसने अपना काम किया. सुबह करीब 10.30 बजे उसकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले […]
सुबह काम पर गयी थी कंपनी, अस्पताल में हुआ निधनजमशेदपुर. टीएमएल ड्राइवलाइन की कर्मचारी माला देवी मंडल का इलाज के दौरान निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के दौरान सुबह में ऑफिस व कंपनी में उसने अपना काम किया. सुबह करीब 10.30 बजे उसकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चेक-अप व इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. माला मंडल टेल्को चार नंबर रोड की रहने वाली थी तथा अगले साल सेवानिवृत होने वाली थी.