जयंती पर याद किये गये विलियम शेक्सपीयर फोटो है
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में विलियम शेक्सपीयर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उनके द्वारा रचित नाटक द टेंपेस्ट का मंचन कर स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने अपनी अभिनय कला का नमूना पेश किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एचआर के […]
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंगलिश स्कूल में विलियम शेक्सपीयर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उनके द्वारा रचित नाटक द टेंपेस्ट का मंचन कर स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने अपनी अभिनय कला का नमूना पेश किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एचआर के वीपी सुरेश दत्त त्रिपाठी उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों के अभिनय के साथ-साथ कोरियोग्राफी और ध्वनि की काफी सराहना की. कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल पारोमिता रॉय चौधरी ने दिशा निर्देशन में हुआ. वहीं सुचिष्मता बनर्जी, तंद्रमा बनर्जी और सुभाष बनर्जी ने काफी अहम भूमिका निभायी. बरनाली महतो और सुस्मृति बासु ने कोरियोग्राफी किया. वेष भूषा तैयार करने में सुचिष्मता बनर्जी, तंद्रमा बनर्जी, रश्मि कालरा और अनुराधा घोष का अहम रोल रहा.