सिदगोड़ा : बाउंड्रीवाल में खड़ी कार में तोड़फोड़

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के एग्रिको, रोड नंबर 10, क्वार्टर नंबर एल4/6 के अंदर खड़ी कार (जेएच05एपी-8908) में तोड़फोड़ की गयी. दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. घटना बीती रात पौने दो बजे की है. इस संबंध में कार मालिक कार्तिक लकड़ा ने सिदगोड़ा पुलिस को लिखित सूचना दी है. बताया जाता है कि रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के एग्रिको, रोड नंबर 10, क्वार्टर नंबर एल4/6 के अंदर खड़ी कार (जेएच05एपी-8908) में तोड़फोड़ की गयी. दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. घटना बीती रात पौने दो बजे की है. इस संबंध में कार मालिक कार्तिक लकड़ा ने सिदगोड़ा पुलिस को लिखित सूचना दी है. बताया जाता है कि रात में आवाज सुन कर कार्तिक की नींद खुली, जिसके बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली.

Next Article

Exit mobile version