वधशाला निर्माण योजना के लिए सचिव ने मांगी रिपोर्ट ,कहा
संवाददाता, जमशेदपुर वधशाला निर्माण योजना के लिए नगर विकास विभाग के सचिव ने भूमि चिह्नित कर सूचना मांगी है. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा है. उन्होंने एक या दो एकड़ भूमि जमीन पर वधशाला निर्माण के लिए प्लान के साथ सक्षम […]
संवाददाता, जमशेदपुर वधशाला निर्माण योजना के लिए नगर विकास विभाग के सचिव ने भूमि चिह्नित कर सूचना मांगी है. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा है. उन्होंने एक या दो एकड़ भूमि जमीन पर वधशाला निर्माण के लिए प्लान के साथ सक्षम इंजीनियर से प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास विभाग को देने को कहा है. इसके लिए उन्होंने निकाय क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण करने या जरूरत पड़ने पर भूमि का क्रय करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट में डब्ल्यूपीसी 309/ 2003 लक्ष्मीनारायण मोदी बनाम भारत संघ में सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि शहरी निकाय गैर लाइसेंसी वधशाला को बंद कर वैध और लाइसेंसी वधशाला का निर्माण करे.