जीर्ण-शीर्ण पूर्ण पंचायत भवन होंगे सुसज्जित
जमशेदपुर. पंचायती राज विभाग के उप सचिव ने उपायुक्त को पत्र लिख कर सुदृढ़ीकरण एवं सुसज्जीकरण के लिए पूर्व से निर्मित जीर्ण -शीर्ण पंचायत भवनों की सूची एवं प्रस्ताव मांगा है. लिखे पत्र मंे कहा है कि पूर्व से निर्मित पंचायत भवन जो जीर्ण-शीर्ण स्थिति में उसे वित्तीय वर्ष 2014-15 में सुसज्जीकरण का प्रस्ताव है. […]
जमशेदपुर. पंचायती राज विभाग के उप सचिव ने उपायुक्त को पत्र लिख कर सुदृढ़ीकरण एवं सुसज्जीकरण के लिए पूर्व से निर्मित जीर्ण -शीर्ण पंचायत भवनों की सूची एवं प्रस्ताव मांगा है. लिखे पत्र मंे कहा है कि पूर्व से निर्मित पंचायत भवन जो जीर्ण-शीर्ण स्थिति में उसे वित्तीय वर्ष 2014-15 में सुसज्जीकरण का प्रस्ताव है. जिले में पूर्व से निर्मित पांच से दस पंचायत भवन जो जीर्ण-शीर्ण स्थिति मंे है उसका स्थल अध्ययन कर तथा सक्षम अभियंता से तकनीकी प्राक्लन तैयार कर प्रस्ताव विभाग को भेजने कहा है.