बच्चों ने जाना हाथ सफाई का तरीका फोटो हैरी 2
संवाददाता, जमशेदपुर कदमा स्थित जुस्को स्कूल में गुरुवार को हैंड वाश डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर जूनियर सेक्शन के बच्चों को हाथ साफ रखने का संदेश दिया गया. उन्हें यह बताया गया कि हाथों को कैसे साफ रखा जाता है. प्रिंसिपल झुमझुमी नंदी ने बताया गया कि आम तौर पर कई बार […]
संवाददाता, जमशेदपुर कदमा स्थित जुस्को स्कूल में गुरुवार को हैंड वाश डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर जूनियर सेक्शन के बच्चों को हाथ साफ रखने का संदेश दिया गया. उन्हें यह बताया गया कि हाथों को कैसे साफ रखा जाता है. प्रिंसिपल झुमझुमी नंदी ने बताया गया कि आम तौर पर कई बार हाथ साफ भी रखते हैं, लेकिन उसमें छिपे जर्म और बैक्टीरिया नहीं दिखते हैं. गंदे हाथों से खाने से बच्चे बीमार होते हैं. हमेशा खाने से पहले हाथों को साबुन से धोने की आदत बनानी चाहिए.