वरीयता के आधार पर होगी चिकित्सकों की बहाली
= एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने दिया आश्वासन = सात जनवरी 2014 को प्राचार्य जारी करेंगे सूची संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के दंत विभाग में स्वीकृत जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक)की बहाली वरीयता के आधार पर की जायेगी. इसके लिए एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य ने पूरी जिम्मेवारी ली है. सात जनवरी 2015 को सूची जारी की […]
= एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने दिया आश्वासन = सात जनवरी 2014 को प्राचार्य जारी करेंगे सूची संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के दंत विभाग में स्वीकृत जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक)की बहाली वरीयता के आधार पर की जायेगी. इसके लिए एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य ने पूरी जिम्मेवारी ली है. सात जनवरी 2015 को सूची जारी की जायेगी. उक्त बाते गुरुवार को बैठक के दौरान एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरवाई चौधरी ने कही. एमजीएम अस्पताल के दंत विभाग में स्वीकृत जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) के पांच पदों के लिए होने वाले बहाली को लेकर गुरुवार को प्रतिनिधि मंडल ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरवाई चौधरी से मिले. उन्होंने बहाली प्रक्रिया सही ढंग से करने की मांग की. गौरतलब है कि अचानक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की बहाली के निर्णय से कई चिकित्सक आवेदन करने से वंचित रह गये थे. पहले सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की बहाली की मांग की गयी थी.