मानगो जलापूर्ति योजना की जांच मतगणना बाद

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जलापूर्ति योजना की स्थलीय जांच मतगणना के बाद उपायुक्त द्वारा गठित टीम करेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये डीपीआर, इस्टीमेट, एमबी, अब तक खर्च की गयी राशि समेत अन्य कागजातों का अध्ययन टीम द्वारा कर लिया गया है. जांच टीम के सदस्य जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:08 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जलापूर्ति योजना की स्थलीय जांच मतगणना के बाद उपायुक्त द्वारा गठित टीम करेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये डीपीआर, इस्टीमेट, एमबी, अब तक खर्च की गयी राशि समेत अन्य कागजातों का अध्ययन टीम द्वारा कर लिया गया है. जांच टीम के सदस्य जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार ने बताया कि जांच मतगणना के बाद की जायेगी. जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने मानगो जलापूर्ति योजना की गुणवत्ता की जांच के लिए डीडीसी लाल मोहन महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग(यांत्रिक) के कार्यपालक अभियंता समेत चार सदस्यीय टीम गठित की थी. मानगो अक्षेस के पदाधिकारी जेपी यादव ने भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर योजना हस्तांतरण के संबंध में योजना से जुड़ी सभी जानकारी मांगी थी और गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था.