ह्वील्स का हुआ आगाज, पहले दिन हुआ रजिस्ट्रेशन

– 21 दिसंबर को मैराथन का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनीज (जेइटी) की ओर से गुरुवार को ह्वील्स की शुरुआत की गयी. पहले दिन प्रारंभिक राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ. प्रारंभिक राउंड की प्रतियोगिता 20 दिसंबर तक होगी. इसके बाद मूल रूप से ह्वील्स का मुख्य आकर्षण 7 जनवरी से शुरू होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:08 AM

– 21 दिसंबर को मैराथन का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनीज (जेइटी) की ओर से गुरुवार को ह्वील्स की शुरुआत की गयी. पहले दिन प्रारंभिक राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ. प्रारंभिक राउंड की प्रतियोगिता 20 दिसंबर तक होगी. इसके बाद मूल रूप से ह्वील्स का मुख्य आकर्षण 7 जनवरी से शुरू होगा. 7 जनवरी से शुरू होने वाले ह्वील्स का समापन 9 जनवरी को मेगा म्यूजिकल इवेंट के साथ होगा. जानकारी के अनुसार इस बार कुल 25 तरह के इवेंट आयोजित किये जायेंगे. इसमें शहर के करीब 5000 बच्चे अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. 21 दिसंबर को एक मैराथन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें टेल्को इलाके के अधिकांश स्कूलों के बच्चे शामिल हो रहे हैं. इस बार का थीम रन बिकॉज यू कैन रखा गया है. इसमें हजारों बच्चों के शामिल होने की संभावना है. ह्वील्स की शुरुआत 19 दिसंबर से होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश तिथि में बदलाव किया गया है. 18 दिसंबर से ही इसके प्रारंभिक राउंड की शुरुआत हो गयी. 7 जनवरी से शुरू होने वाले ग्रैंड फिनाले का पहला दिन टेल्को क्लब में होगा. इसके साथ ही 8 जनवरी को क्लैश ऑफ बैंड का परफॉमेंस होगा जबकि समापन के मौके पर टेल्को स्टेडियम में देश के प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर नीरज श्रीधर शहर के लोगों को अपनी सुरीली आवाज से लोगों को झूमायेंगे. ——–ये इवेंट होंगे – साइंस एक्जिविशन – क्लैश ऑफ बैंड – वर्ड वॉर – क्विज – ील्स साइबर गेम – काउंटर स्ट्राइक – क्रिएटिव राइटिंग – फोटोग्राफी – ट्रेजर हंट – फुटसल – गुली क्रिकेट – स्पेलथॉन – ग्राफिटी – फेस पेंटिंग – नुक्कड़ नाटक – वर्कशॉप – इस्टर्न वोकल – वेस्टर्न वोकल – सोलो डांस – मूवी मेकिंग – ग्रुप डांस

Next Article

Exit mobile version