सारण संघ ने दी भिखारी ठाकुर को श्रद्धांजलि
संवाददाता, जमशेदपुर केबुल टाउन मैदान में सारण संघ के बैनर तले जन कवि भिखारी ठाकुर की जयंती बनायी गयी. सर्वप्रथम भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जन कवि भिखारी ठाकुर सारण की मिट्टी में जन्म लिये […]
संवाददाता, जमशेदपुर केबुल टाउन मैदान में सारण संघ के बैनर तले जन कवि भिखारी ठाकुर की जयंती बनायी गयी. सर्वप्रथम भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जन कवि भिखारी ठाकुर सारण की मिट्टी में जन्म लिये यह गौरव की बात है. इस मौके पर छपरा, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी के लिए रेल परिचालन शुरू करने या छपरा- टाटा ट्रेन का समय सुबह 10 बजे से करने और जन कवि भिखारी ठाकुर या राजेंद्र प्रसाद के नाम पर ट्रेन का नाम करने की मांग उठी. इस मौके पर अमित कुमार सिंह, रवि, राकेश कुमार सिंह, कृष्णा महतो, सुदर्शन महतो, रामजी शर्मा, दिलीप शर्मा, चेतन, मो. जफर, प्रकाश, नवीन आदि उपस्थित थे.