ललित मिश्रा हत्याकांड लेकर हाइकोर्ट जायेगा आनंदमार्ग : सुनील
जमशेदपुर : आनंद मार्ग के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील आनंद ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा हत्याकांड में चार आनंद मार्गियों को उम्र कैद की सजा सुनाने के बाद पूरे विश्व के आनन्दमार्गी काफी दुखी हैं. आनन्द मार्ग प्रचारक संघ एक सामाजिक, आध्यात्मिक संस्था है, जिसका उद्देश्य […]
जमशेदपुर : आनंद मार्ग के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील आनंद ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा हत्याकांड में चार आनंद मार्गियों को उम्र कैद की सजा सुनाने के बाद पूरे विश्व के आनन्दमार्गी काफी दुखी हैं. आनन्द मार्ग प्रचारक संघ एक सामाजिक, आध्यात्मिक संस्था है, जिसका उद्देश्य आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च है. आनंदमार्गी इस फैसले के विरूद्घ में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे. आनन्दमार्गियों को न्यायालय पर काफी भरोसा है.