यूथ एसोसिएशन ने दो मिनट का मौन रखा
-पेशावर में मारे गये 132 बच्चों को दी गयी श्रद्धांजलिजमशेदपुर. हरहरगुट्टू स्थित रानीडीह में शुक्रवार को यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की बैठक में पेशावर (पाकिस्तान) आर्मी स्कूल में 132 बच्चों की नृशंस हत्या को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पुकलू सरदार, शंकर गोप, बनारस दास, […]
-पेशावर में मारे गये 132 बच्चों को दी गयी श्रद्धांजलिजमशेदपुर. हरहरगुट्टू स्थित रानीडीह में शुक्रवार को यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की बैठक में पेशावर (पाकिस्तान) आर्मी स्कूल में 132 बच्चों की नृशंस हत्या को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पुकलू सरदार, शंकर गोप, बनारस दास, रेंगो पुरती, नरेश सोय, संजीत हेंब्रम, कैलाश साहू, सुनील किस्कू आदि उपस्थित थे.