एमजीएम : चर्म रोग वार्ड किया गया शिफ्ट (फोटो मनमोहन)

– ऑपरेशन थियेटर,डॉक्टर का चैंबर- आउट व इनडोर की सुविधा- रोजाना आते हैं 100 से ज्यादा मरीज संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के चर्म रोग वार्ड को फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. वार्ड में कुल 20 बेड लगाये जायेंगे, फिलहाल 15 बेड लगाये गये हैं. यहां 11 मरीजों का इलाज चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:03 PM

– ऑपरेशन थियेटर,डॉक्टर का चैंबर- आउट व इनडोर की सुविधा- रोजाना आते हैं 100 से ज्यादा मरीज संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के चर्म रोग वार्ड को फैमिली प्लानिंग बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. वार्ड में कुल 20 बेड लगाये जायेंगे, फिलहाल 15 बेड लगाये गये हैं. यहां 11 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके पूर्व चर्म रोग वार्ड अस्पताल के शिशु वार्ड के पास बने दो कमरों में चलाया जा रहा था. नये वार्ड में ऑपरेशन थियेटर के साथ इनडोर की व्यवस्था है. इसके पहले विभाग का अपना ऑपरेशन थियेटर नहीं था. एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने बताया कि जल्द ही एमसीआइ की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने आनेवाली है. इसके पहले कई विभागों को तैयार कर लेना है. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जहां चर्म रोग वार्ड चलता था, वहां पीआइसीयू व एनआइसीयू बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version