मानगो-गोलमुरी में आतंकियों के पुतले फूंके गये (मनमोहन-7 और दुबेजी की तसवीर अभी नहीं दिख रही है)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुमा की नमाज के बाद मानगो बारी मसजिद के पास इत्तेहादुल मुसलेमिन के बैनर तले मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद और जकी उर रहमान का पुतला फूंका गया. पुतला दहन का नेतृत्व हाजी फिरोज खान ने किया. हाजी फिरोज ने कहा कि पेशावर की घटना के बाद भी पाकिस्तान का […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुमा की नमाज के बाद मानगो बारी मसजिद के पास इत्तेहादुल मुसलेमिन के बैनर तले मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद और जकी उर रहमान का पुतला फूंका गया. पुतला दहन का नेतृत्व हाजी फिरोज खान ने किया. हाजी फिरोज ने कहा कि पेशावर की घटना के बाद भी पाकिस्तान का आतंकवादियों के प्रति मोह कम नहीं हुआ है. पाकिस्तान को एक मौका मिला है,वह आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का एलान करे. पुतला दहन में बशर खान, तनवीर आलम, फिरोज आलम, एहसान खान, डॉ अफरोज शकील, मोहम्मद ताज, मोहम्द पप्पू आदि शामिल थे. गोलमुरी में मुसलिम जागरण मंच ने पुतला फूंका : पेशावर में मासूम बच्चों की हत्या के विरोध में गोलमुरी में मुसलिम जागरण मंच ने तहरीक-ए-तालिबान का पुतला फूंका. जुमा की नमाज के बाद मंच के अध्यक्ष मुन्ना इब्राहिम के नेतृत्व मंे जुलूस निकला.