बीएसएनएल का एसटीवी 85 लांच
जमशेदपुर. बीएसएनएल ने दो पुराने एसटीवी की पीरियड को बढ़ाया है, जबकि 85 रुपये वाले एक नये एसटीवी की लांचिंग की है. इस संबंध में बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि 165 वाले एसटीवी की वैद्यता 30 दिन होगा, इस पर 22 हजार सेकेंड लोकल व एसटीडी सेवा किसी भी नेट पर […]
जमशेदपुर. बीएसएनएल ने दो पुराने एसटीवी की पीरियड को बढ़ाया है, जबकि 85 रुपये वाले एक नये एसटीवी की लांचिंग की है. इस संबंध में बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि 165 वाले एसटीवी की वैद्यता 30 दिन होगा, इस पर 22 हजार सेकेंड लोकल व एसटीडी सेवा किसी भी नेट पर मिलेगी. 471 वाले एसटीवी की वैद्यता 90 दिन की होगी. इस पर 70 हजार सेकेंड लोकल व एसटीडी किसी भी नेट पर बात हो पायेगी. 19 दिसंबर से एसटीवी 85 को लांच किया जा रहा है. इसकी वैद्यता 30 दिन होगी. इसमें नौ हजार सेकेंड लोकल-एसटीडी किसी भी नेट पर कॉल की जा सकती है.