सीतारामडेरा : घर में घुसकर महिला से मारपीट, कपड़े फाड़े
जमशेदपुर. देवनगर राजेंद्र आश्रम (सीतारामडेरा) के समीप की महिला के घर में घुसकर मारपीट की गयी. उसकी बेटी के कपड़े फाड़ दिये गये. महिला के बयान पर सीतारामडेरा थाना में आरिफ शमीम, सुधीर, कल्लू, छोटू तथा सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर को (पौने तीन बजे के आसपास) […]
जमशेदपुर. देवनगर राजेंद्र आश्रम (सीतारामडेरा) के समीप की महिला के घर में घुसकर मारपीट की गयी. उसकी बेटी के कपड़े फाड़ दिये गये. महिला के बयान पर सीतारामडेरा थाना में आरिफ शमीम, सुधीर, कल्लू, छोटू तथा सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर को (पौने तीन बजे के आसपास) महिला अपनी बहन और बेटी के साथ घर पर थी. इस बीच उक्त सभी लोग घर में घुस गये और मारपीट की तथा महिलाओं के कपड़े फाड़ दिये. शोर मचाने पर पड़ोसी के जुटते ही सभी फरार हो गये.