नक्सलियों ने उड़ा दिया था फिल्प्सि गेस्ट हाउस
सारंडा के थलकोबाद में नौ साल पूर्व दहशत का गवाह वन विभाग 35 लाख की लागत से बना रहा विश्रामागार संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के थलकोबाद में 35 लाख की लागत से वन विश्रामागार का निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा प्रारंभ करा दिया गया है. यह वन विश्रामागार उसी फिलिप्स गेस्ट हाउस के स्थान पर बनाया जा […]
सारंडा के थलकोबाद में नौ साल पूर्व दहशत का गवाह वन विभाग 35 लाख की लागत से बना रहा विश्रामागार संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के थलकोबाद में 35 लाख की लागत से वन विश्रामागार का निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा प्रारंभ करा दिया गया है. यह वन विश्रामागार उसी फिलिप्स गेस्ट हाउस के स्थान पर बनाया जा रहा है. जिस गेस्ट हाउस को नक्सलियों ने 9 वर्ष पूर्व विस्फोट कर उड़ा दिया था. दो कमरा, हॉल, किचन, बाथरूम युक्त वन विश्रामागार को भव्य तरीके से बनाने की योजना है एवं यह वन विभाग के अधीन होगा. ज्ञात हो कि पूर्व का फिलिप्स गेस्ट हाउस अपने आप में ऐतिहासिक था, जिसे अंग्रेजी सरकार ने बनाया था. उस गेस्ट हाउस में आइएफएस व अन्य वन अधिकारी ठहरते एवं वहां रुक कर प्रशिक्षण लेते थे. इसके अलावा बाहरी पर्यटक भी वहां जाकर रुकते थे. उक्त गेस्ट हाउस की बुकिंग डीएफओ चाईबासा कार्यालय से होती थी. गेस्ट हाउस के पुन: निर्माण से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है एवं उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इसके निर्माण से सारंडा में पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ेगा.