जैंतगढ़ : 21 दिन से लापता है लक्ष्मी देवी
फोटो है नाम से जैंतगढ़. कुमारडूंगी थाना अंतर्गत हापुंगुटू गांव निवासी सागर गोप की 64 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी पिछले 21 दिनों से लापता है. वह घर से ही बिना किसी को कुछ कहे निकल गयी है. उनके छोटे बेटे गणेश गोप ने बताया कि मां को दो माह से पेट दर्द की शिकायत थी. […]
फोटो है नाम से जैंतगढ़. कुमारडूंगी थाना अंतर्गत हापुंगुटू गांव निवासी सागर गोप की 64 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी पिछले 21 दिनों से लापता है. वह घर से ही बिना किसी को कुछ कहे निकल गयी है. उनके छोटे बेटे गणेश गोप ने बताया कि मां को दो माह से पेट दर्द की शिकायत थी. 26 नवंबर को सुबह मां यह कह कर गयी है, कि मैं दवा लेने जा रही हूं. उसके बाद से वह अब तक घर नहीं लौटी. अब तक उनका पता नहीं चल सका है.