न्यूज डायरी : कुमार आनंद
जुगसलाई स्टेशन रोड में सात पक्के और 36 कच्चे दुकानों को तोड़ने का नोटिस देगा रेल प्रशासन आज, डबल लाइन रोड का निर्माण की योजना.टाटानगर में कल मेगा ब्लॉक, लोको रेल फाटक छह घंटे बंद रहेगा. अप लाईन से मुवमेंट लाईन बदल कर होगा.आदित्यपुर में चार माह के बाद डॉक्टर का रिक्त पद भरा गया, […]
जुगसलाई स्टेशन रोड में सात पक्के और 36 कच्चे दुकानों को तोड़ने का नोटिस देगा रेल प्रशासन आज, डबल लाइन रोड का निर्माण की योजना.टाटानगर में कल मेगा ब्लॉक, लोको रेल फाटक छह घंटे बंद रहेगा. अप लाईन से मुवमेंट लाईन बदल कर होगा.आदित्यपुर में चार माह के बाद डॉक्टर का रिक्त पद भरा गया, अनुबंध पर पुराने डॉक्टर पीके सिंह बहाल हुए. पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य में कृषि बीमा के लिए सरकार ने अब सरकारी बीमा कंपनी का चयन किया, रब्बी फसल के बीमा को नोेटिफिकेशन.बीमा फसल के लिए राष्ट्रीय कृषि बीमा कंपनी के सहायक प्रबंधक आशा प्रसाद जमशेदपुर पहुंची, कार्यशाला में भाग लिया.अन्य.