स्कूल के रजिस्टर की हुई जांच
सोनुवा. प्रखंड के मध्य विद्यालय झाड़गांव में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के रजिस्टर की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया़ इस मौके पर कुल 17 स्कूलों के रजिस्टर की जांच हुई़ बुनियादी कार्यक्रम, सतत मूल्यांकन, प्रयास कार्यक्रम संबंधित रजिस्टर की जांच की गयी़ जांच के दौरान कई स्कूलों के प्रयास कार्यक्रम के रजिस्टर […]
सोनुवा. प्रखंड के मध्य विद्यालय झाड़गांव में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के रजिस्टर की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया़ इस मौके पर कुल 17 स्कूलों के रजिस्टर की जांच हुई़ बुनियादी कार्यक्रम, सतत मूल्यांकन, प्रयास कार्यक्रम संबंधित रजिस्टर की जांच की गयी़ जांच के दौरान कई स्कूलों के प्रयास कार्यक्रम के रजिस्टर में खमियां पाये जाने पर उसे सुधारने का निर्देश बीइइओ ने दिया. शिविर में बीपीओ हेमंत कुमार राम्य, सीआरपी प्रशांत महतो आदि उपस्थित थे.