कॅरियर टिप्स – शुभ्रा चटर्जी

मैथ्स से सीए की करें तैयारीस्टूडेंट्स को अक्सर यह गलतफहमी रहती है कि मैथ्स में लिमिटेड ऑप्शन हैं. इसमें इंजीनियरिंग से बेहतर कैरियर ऑप्शन दूसरा नहीं हो सकता. देखा जाये तो इंजीनियरिंग की तरफ स्टूडेंट्स का फ्लो ज्यादा हो गया है. यह भी सच्चाई है कि अगर आप अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग नहीं कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

मैथ्स से सीए की करें तैयारीस्टूडेंट्स को अक्सर यह गलतफहमी रहती है कि मैथ्स में लिमिटेड ऑप्शन हैं. इसमें इंजीनियरिंग से बेहतर कैरियर ऑप्शन दूसरा नहीं हो सकता. देखा जाये तो इंजीनियरिंग की तरफ स्टूडेंट्स का फ्लो ज्यादा हो गया है. यह भी सच्चाई है कि अगर आप अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग नहीं कर रहे हैं तो जॉब के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा. ऐसे में अगर ध्यान दें तो मैथ्स में आपको कई अच्छे ऑप्शन नजर आयेंगे. अगर आप कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं तो मैथ्स से चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर सकते हैं. क्योंकि इसमें कॉस्टिंग, अकाउंटेंसी होती है. जिसमें काफी हद तक मैथ्स का उपयोग होता है. आजकल कई मैथ्स के स्टूडेंट्स सीए की तैयारी कर रहे हैं. वे सीए क्वालीफाइ भी हो रहे हैं. सीए के लिए सात परीक्षा होती है. लेवल वन का एग्जाम सीपीटी एग्जाम कहलाता है. सीए की तैयारी करने का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि अगर आप एक भी लेवल क्वालीफाइ करते हैं तो आपको जॉब मिल सकती है. अगर आप लेवल वन भी पास करते हैं तो महीने में 15000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए 7 लेवल पास करने होंगे.अगर आप सभी लेवल क्वालीफाइ कर गये तो महीने का कम-से-कम 80 हजार रुपये कमा सकते हैं. आज कल तो हर छोटी-सी-छोटी कंपनी को सीए की जरूरत होती है. अन्य फाइनेंसियल सेक्टर में भी सीए की जरूरत होती है. सीए के रूप में आप किसी भी कंपनी के फाइनेंसियल एडवाइजर भी बन सकते हैं. नाम – शुभ्रा चटर्जीप्रोफेशन – मैथ्स टीचर, काशीडीह हाइस्कूल

Next Article

Exit mobile version