रबी फसल का बीमा करने का नोेटिफिकेशन

पूर्वी सिंहभूम में कौन सी फसल का बीमा होगावर्ष 2014-15 रबी फसल में गेहूं, राई-सरसो, चना और आलू बीमा करने वाली कंपनी : दिल्ली प्रधान कार्यालय वाले इग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में रबी फसल की बीमा के लिए राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार एग्रिकल्चर इंश्योरेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

पूर्वी सिंहभूम में कौन सी फसल का बीमा होगावर्ष 2014-15 रबी फसल में गेहूं, राई-सरसो, चना और आलू बीमा करने वाली कंपनी : दिल्ली प्रधान कार्यालय वाले इग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में रबी फसल की बीमा के लिए राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार एग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) को फसल की बीमा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में वर्ष 2014-15 के लिए रबी फसल में गेहूं, राइ-सरसो, चना और आलू की फसल का बीमा होगा. अब तक प्राइवेट कंपनियों को रबी फसल की बीमा के लिए आमंत्रित किया जाता था. हालांकि जिला में गोभी, टमाटर आदि सब्जी के बीमा के लिए वर्तमान में प्राइवेट एजेंसी से अबतक बीमा करवा जा रहा है. इधर, राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत रब्बी 2014-15 के तहत डीसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी को पत्र भेजकर जिला में लैंपस के माध्यम से फसल की बीमा करने का आदेश दिया है.सभी प्रखंडों में रबी फसल का बीमा शुरू करने का निर्देशजिला के प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत ने सभी 39 लैंपस के माध्यम से चालू रबी फसल की बीमा करने का निर्देश दिया है. लैंपस के अध्यक्ष व सचिव को एग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी के साथ समन्वय बनाकर फसल बीमा करने का निर्देश दिया है. सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को अलग से दिशा- निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version