रेलवे : 43 दुकानें टूटेंगी, आज नोटिस देगा रेल प्रशासन

नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया जायेगानहीं हटाने पर रेल प्रशासन चलायेगा बुलडोजर स्टेशन रोड में जाम से मिलेगी मुक्ति नया व पुराना अंडर ब्रिज से जोड़ी जायेगी सड़कवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्टेशन रोड स्थित सात पक्की और 36 कच्ची दुकानों को तोड़ने के लिए टाटानगर रेल प्रशासन शनिवार को नोटिस देगा. रेलवे जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:03 PM

नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया जायेगानहीं हटाने पर रेल प्रशासन चलायेगा बुलडोजर स्टेशन रोड में जाम से मिलेगी मुक्ति नया व पुराना अंडर ब्रिज से जोड़ी जायेगी सड़कवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्टेशन रोड स्थित सात पक्की और 36 कच्ची दुकानों को तोड़ने के लिए टाटानगर रेल प्रशासन शनिवार को नोटिस देगा. रेलवे जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों को लेकर डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया था. एडीइएन-1 के निर्देश पर शुक्रवार शाम को टाटा लैंड डिपार्टमेंट ने अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर ली है. अतिक्रमणकारियों कोे एक सप्ताह में रेलवे की जमीन खाली करने का नोटिस दिया जायेगा. अगर इस दौरान खाली नहीं हुई, तो रेलवे बुलडोजर चलायेगा. जो दुकानदार नोटिस नहीं लेगा, उसकी दुकान पर नोटिस को चिपका दिया जायेगा. इधर एक पक्की दुकान के मालिकने अपने से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. —–जुगसलाई- स्टेशन डबल रोड के लिए जल्द अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा. लैंड डिपार्टमेंट के पदाधिकारी को नोटिस देने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद रेल प्रशासन उचित कार्रवाई शुरू करेगा. एसके दास, एडीइएन-1 टाटानगर, रेलवे.