चौका : अवैध पत्थर लदा ट्रक जब्त
प्रतिनिधि, चांडिल चौका पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार को अवैध पत्थर लदे एक ट्रक को जब्त किया है़ इस संबंध में चौका थाना प्रभारी आरडी सिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्ती के दौरान चौका थाना क्षेत्र के पोडका काटिंग के निकट अवैध पत्थर लदा एक हाफ डाला ट्रक को जब्त किया है़ पुलिस […]
प्रतिनिधि, चांडिल चौका पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार को अवैध पत्थर लदे एक ट्रक को जब्त किया है़ इस संबंध में चौका थाना प्रभारी आरडी सिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्ती के दौरान चौका थाना क्षेत्र के पोडका काटिंग के निकट अवैध पत्थर लदा एक हाफ डाला ट्रक को जब्त किया है़ पुलिस कारवाई के दौरान ट्रक का चालक भागने में सफल रहा़ उन्हांेने कहा कि इसकी जानकारी खनन विभाग को दे दी गयी है