विस्तृत जानकारी देकर ही फसल बीमा करवायें : आशा प्रसाद

फसल बीमा के लिए राष्ट्रीय कृषि बीमा कंपनी की सहायक प्रबंधक शहर पहुंचीं, कार्यशाला में भाग लियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय कृषि बीमा योजना 2014-15 में किसानों को विस्तृत जानकारी देकर ही फसल का बीमा करायें. उक्त बातें एग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की सहायक प्रबंधक आशा प्रसाद ने कहीं. वे शुक्रवार को जमशेदपुर (सहकारिता कार्यालय) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:03 PM

फसल बीमा के लिए राष्ट्रीय कृषि बीमा कंपनी की सहायक प्रबंधक शहर पहुंचीं, कार्यशाला में भाग लियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय कृषि बीमा योजना 2014-15 में किसानों को विस्तृत जानकारी देकर ही फसल का बीमा करायें. उक्त बातें एग्रिकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की सहायक प्रबंधक आशा प्रसाद ने कहीं. वे शुक्रवार को जमशेदपुर (सहकारिता कार्यालय) मेंं रबी फसल के बीमा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थी. आशा प्रसाद ने कहा कि जिले में गेहूं की फसल बीमा के लिए प्रति एकड़ 518 रुपये प्रीमियम की राशि लगेगी, जबकि राइ-सरसो के लिए 268 रुपये, चना के लिए 504 रुपये, आलू के लिए 2309 रुपये प्रीमियम की राशि लगेगी. लघु और सीमांत किसानों को देय प्रीमियम का दस फीसदी अनुदान भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के द्वारा 50: 50 के अनुपात में वहन किया जायेगा. गैर ऋणी किसानों को बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है, जबकि ऋणी किसान 31 मार्च 2015 तक फसल का बीमा करा सकेंगे. जबकि फसल बीमा कराने पर दावा व क्षतिपूर्ति की गणना केवल थ्रेशहोल्ड उपज तथा अर्थ, सांख्यिकी निदेशालय झारखंड के प्रस्तुत किये गये वास्तविक उत्पादन आकड़ों के आधार पर ही की जायेगी. कार्यशाला में सहायक प्रबंधक के अलावा पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत, जिले के 39 सभी लैंपस के सचिव और अध्यक्ष के अलावा सभी प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version