डीबीएमएस में बच्चों ने दिखाया जलवा फोटो हैरी 13
संवाददाता, जमशेदपुर दक्षिण भारतीय महिला समाज की ओर से डीबीएमएस स्कूल परिसर में बुगी वूगी का आयोजन किया गया. इसमें डीबीएमएस हाइ स्कूल, डीबीएमएस लिलिपुट के साथ-साथ डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने अपनी डांस की प्रतिभा दिखायी. इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों को […]
संवाददाता, जमशेदपुर दक्षिण भारतीय महिला समाज की ओर से डीबीएमएस स्कूल परिसर में बुगी वूगी का आयोजन किया गया. इसमें डीबीएमएस हाइ स्कूल, डीबीएमएस लिलिपुट के साथ-साथ डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने अपनी डांस की प्रतिभा दिखायी. इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बच्चों को दो ग्रुप सीनियर और जूनियर ग्रुप में बांटा गया था. बच्चों ने सोलो और ग्रुप दोनों ही तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने स्वच्छ पर्यावरण की थीम पर कार्यक्रम को पेश किया. अंतिम रूप से सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर दक्षिण भारतीय महिला समाज की ज्वाइंट चेयरपर्सन ललिता चंद्रशेखर, दंडलक्ष्मी श्रीधर, सुधा स्वामी, पद्मा शिवा, मीना मोहन समेत कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. ——रिजल्ट जूनियर सोलो 1- आसना घोष 2- मुस्कान सोना 3- शीतल —–सीनियर सोलो 1- आयुषी 2- सोनाली 3- सुमन नाग ——–जूनियर ग्रुप 1- डीबीएमएस लिटिपुट स्कूल 2- डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल —–सीनियर ग्रुप 1- डीबीएमएस लिलिपुट 2- डीबीएमएस कदमा 3- डीबीएमएस कैरियर एकेडमी