जुस्को साउथ पार्क के बच्चों ने जाना चीनी सभ्यता फोटो तिवारी का है
संवाददाता, जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दो देशों के बच्चों को आपस में मिलाने की पहल की गयी है. इसी पहल के तहत शुक्रवार को जुस्को साउथ पार्क के बच्चों ने चीन के स्कूली बच्चों से ऑनलाइन बात की. इस दौरान स्कूल में ही ऑनलाइन बात करने की व्यवस्था की […]
संवाददाता, जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दो देशों के बच्चों को आपस में मिलाने की पहल की गयी है. इसी पहल के तहत शुक्रवार को जुस्को साउथ पार्क के बच्चों ने चीन के स्कूली बच्चों से ऑनलाइन बात की. इस दौरान स्कूल में ही ऑनलाइन बात करने की व्यवस्था की गयी थी. साउथ पार्क स्कूल के छठी क्लास से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने चीन के बच्चों से अपने देश के पर्व त्योहारों के साथ-साथ भारतीय सभ्यता और संस्कृति के बारे में बताया. इस दौरान चीनी बच्चों में सबसे ज्यादा होली और दीवाली जैसे पर्व को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखा गया. भारतीय बच्चों ने भी चीन के रहन-सहन के साथ-साथ वहां के खान-पान के बारे में जाना. बच्चों ने ऑनलाइन ही जाना कि वहां कैसे बच्चे चाइनीज खाना को हर टाइम खाते हैं. भारतीय बच्चों ने चीनी बच्चों को बताया कि उन्हें वे भले भारत में रहते हैं लेकिन चाइनीज खाना उन्हें भी कितना पसंद है. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल शोभना डे और वाइस प्रिंसिपल मिली सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थीं.