भटली श्याम की आराधना में डूबे श्रद्धालु

भटली परिवार ने मुसाबनी में सजाया बाबा का दरबार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी अग्रसेन भवन में श्री श्याम भटली परिवार चैरेटिबल ट्रस्ट, टाटानगर की ओर से मंगलवार को 29वां मासिक कीर्तन का आयोजन किया गया. भटली परिवार, मुसाबनी की ओर से इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया एवं छप्पन भोग अर्पित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:02 PM

भटली परिवार ने मुसाबनी में सजाया बाबा का दरबार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी अग्रसेन भवन में श्री श्याम भटली परिवार चैरेटिबल ट्रस्ट, टाटानगर की ओर से मंगलवार को 29वां मासिक कीर्तन का आयोजन किया गया. भटली परिवार, मुसाबनी की ओर से इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया एवं छप्पन भोग अर्पित किया गया. भक्तों ने अखंड ज्योति प्रज्वलित की. भक्तों ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर माथा टेका. बाद में महाभोग का वितरण किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पसारी के नेतृत्व में टाटानगर एवं चांडिल से भक्तों ने शिरकत की. सोनारी के महाबीर अग्रवाल चांडिल के नीरज जालान, जुगसलाई के सुशील खिरवाल और पवन शारडा आदि कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ प्रभु के गुणगान से कार्यक्र म की शुरुआत की. कार्यक्र म में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. इस आयोजन में संजय अग्रवाल, उत्तम नरेडी, नरेश अग्रवाल, पंकज छावछरिया, अरविंद सिंह, प्रदीप, संदीप तुलस्यान, दीपक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पवन सिंघानिया, राहुल अग्रवाल आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version