आइएचआरए महिला प्रकोष्ठ ने दी मृतकों को श्रद्घांजलि

जमशेदपुर. पेशावर में आर्मी स्कूल में दहशतगर्दों के हमले की अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन (आइएचआरए) महिला प्रकोष्ठ निंदा की. प्रकोष्ठ की बैठक में दो मिनट का मौन रख कर मृतकों को श्रद्घांजलि दी गयी. बैठक साकची कालीमाटी रोड स्थित कार्यालय में आइएचआरए की राष्ट्रीय महासचिव उषा सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें चंदना चटर्जी, सुष्मिता सरकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:02 PM

जमशेदपुर. पेशावर में आर्मी स्कूल में दहशतगर्दों के हमले की अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन (आइएचआरए) महिला प्रकोष्ठ निंदा की. प्रकोष्ठ की बैठक में दो मिनट का मौन रख कर मृतकों को श्रद्घांजलि दी गयी. बैठक साकची कालीमाटी रोड स्थित कार्यालय में आइएचआरए की राष्ट्रीय महासचिव उषा सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें चंदना चटर्जी, सुष्मिता सरकार, प्रभा तिवारी, फलोरा गिल, संजू कालिंदी, मालती तिवारी, अलिशा तिर्की, निशांत, शशि, रश्मि, शोभा, धर्मपाल, उमा कोड़ा, हरजीत कौर, गीता आलडा, गुरुवारी आदि ने विचार व्यक्त किये.