कर्मचारी अपना भविष्य सुरक्षित करें : रजक
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कोक प्लांट के कमेटी मेंबर दीप राज रजक ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यूनियन का चुनाव कर्मचारियों के भविष्य के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनाव में दृढ़निश्चय, दूरदर्शी एवं प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के संपुष्ट यूनियन की टीम का चुनाव करना अहम् है जो साकारात्मक दिशा […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कोक प्लांट के कमेटी मेंबर दीप राज रजक ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यूनियन का चुनाव कर्मचारियों के भविष्य के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनाव में दृढ़निश्चय, दूरदर्शी एवं प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के संपुष्ट यूनियन की टीम का चुनाव करना अहम् है जो साकारात्मक दिशा में लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ यूनियन चलाने में बड़ा हृदय रखता हो. इस चुनाव में कर्मचारी पुरानी गलती नहीं दुहराएंगे, जो मजदूर हितों के विरूद्घ कोई गलत समझौता कर ले और बाद में पछताना पड़े. साथ ही यूनियन इतनी सषक्त बने कि कोई न्यायालय में उलझाकर मजदूरों के अहम कार्य को रोकने का षडयंत्र न रच पाए. ऐसे में टाटा स्टील के सभी कर्मचारी को सभी भेदभाव से उपर उठकर विचारक टीम चुने, जिससे फिर कोई एनजेसीएस से बाहर करने जैसा काम न करे, फिर से एनएस ग्रेड जैसा अलग ग्रेड न बन पाये. सभी पक्षों को चाहिए कि मजदूर हितों के लिए साकारात्मक आवाज उठाए और टाटा स्टील में नई बहालियों का मार्ग प्रशस्त हो, जिससे कर्मचारी पुत्र भी राहत की सांस ले सके.
