तेज साउंड को लेकर बाधित हुआ निक्को पार्क का डीजे नाइट
संवाददाता, जमशेदपुरनिक्को पार्क में शुक्रवार की शाम को डीजे नाइट का कार्यक्रम हुअी. शहर वासियों को झुमाने के लिए दिल्ली से डीजे बरखा कॉल और मुंबई से डीजे एसआरके आये हुए थे. तेज साउंड को लेकर प्रशासन के आदेश पर 15-20 मिनट तक कार्यक्रम बंद रहा. इसके बाद साउंड कम करके कार्यक्रम फिर शुरू हुआ. […]
संवाददाता, जमशेदपुरनिक्को पार्क में शुक्रवार की शाम को डीजे नाइट का कार्यक्रम हुअी. शहर वासियों को झुमाने के लिए दिल्ली से डीजे बरखा कॉल और मुंबई से डीजे एसआरके आये हुए थे. तेज साउंड को लेकर प्रशासन के आदेश पर 15-20 मिनट तक कार्यक्रम बंद रहा. इसके बाद साउंड कम करके कार्यक्रम फिर शुरू हुआ. डीजे नाइट शाम 5.30 से रात 9.30 तक चला. आयोजनकर्ता रोहित असीम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर इंट्री पास रखा गया था. करीब 90 पास की बिक्री हुई थी. जबकि कार्यक्रम में करीब 150 लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय थाना के कुछ पुलिस कर्मी निक्को पार्क पहुंचे और साउंड तेज होने का हवाला देते हुए कार्यक्रम बंद करने को कहा. इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट के लिए डीजे बंद रहा और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा.