बच्चों ने निकाली सेफ्टी रैली असंपादित
फोटो डीबीएमएस कैरियर एकेडमी नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के बच्चों की ओर से स्कूल परिसर से एक रैली निकाली गयी. इस रैली में स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया. प्रिंसिपल मोरी होरो ने रैली को हरी झंडी दी. इसमें को ऑर्डिनेटर टीएन सिंह और सेफ […]
फोटो डीबीएमएस कैरियर एकेडमी नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर कदमा स्थित डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के बच्चों की ओर से स्कूल परिसर से एक रैली निकाली गयी. इस रैली में स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी हिस्सा लिया. प्रिंसिपल मोरी होरो ने रैली को हरी झंडी दी. इसमें को ऑर्डिनेटर टीएन सिंह और सेफ क्लब के अध्यक्ष प्रीत पाल सिंह भी शामिल हुए. रैली के माध्यम से बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित बातों से सबों को अवगत कराया. कदमा के कई अलग-अलग इलाके से गुजरने के बाद सभी वापस स्कूल लौट आये.