निर्धनों के लिए दान करें नये पुराने वस्त्र
सर्व ह्यूमैनिटी कल जुगसलाई में करेगा आयोजनआरपी पटेल स्कूल में दान कर सकते हैं कपड़ेजमशेदपुर. सर्व ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ओर से आगामी रविवार, 21 दिसंबर को जुगसलाई में ‘क्लोथ फॉर नीडी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. संस्था की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरपी पटेल हाई स्कूल प्रांगण में होनेवाले उक्त कार्यक्रम में लोगों […]
सर्व ह्यूमैनिटी कल जुगसलाई में करेगा आयोजनआरपी पटेल स्कूल में दान कर सकते हैं कपड़ेजमशेदपुर. सर्व ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की ओर से आगामी रविवार, 21 दिसंबर को जुगसलाई में ‘क्लोथ फॉर नीडी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. संस्था की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरपी पटेल हाई स्कूल प्रांगण में होनेवाले उक्त कार्यक्रम में लोगों से महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के लिए नये एवं पुराने वस्त्र दान में लिये जायेंगे. संस्था की ओर से विगत वर्ष भी 22 दिसंबर को उक्त आयोजन किया गया था जिसमें लोगों का भारी सहयोग मिला था.