नरवा : बैडमिंटन व कैरम में अंजन का दिखा जलवा
नरवा क्लब इनडोर टूर्नामेंट के फाइनल में हुआ घमसान – प्रतिनिधि, नरवा नरवा पहाड़ क्लब में आयोजित इंडोर खेल प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को खेला गया. तीन सप्ताह तक चली प्रतियोगिता में बैडमिंटन ( पुरु ष), बैडमिंटन(महिला), बैडमिंटन( मिक्स ), बैडमिंटन (जूनियर), कैरम ( पुरु ष), कैरम (महिला), टेबल-टेनिस (पुरु ष) टेबल-टेनिस (जूनियर ) के […]
नरवा क्लब इनडोर टूर्नामेंट के फाइनल में हुआ घमसान – प्रतिनिधि, नरवा नरवा पहाड़ क्लब में आयोजित इंडोर खेल प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को खेला गया. तीन सप्ताह तक चली प्रतियोगिता में बैडमिंटन ( पुरु ष), बैडमिंटन(महिला), बैडमिंटन( मिक्स ), बैडमिंटन (जूनियर), कैरम ( पुरु ष), कैरम (महिला), टेबल-टेनिस (पुरु ष) टेबल-टेनिस (जूनियर ) के मैच आयोजित किये गये. बैडमिंटन (पुरु ष) वर्ग में में विजेता अंजन पंडा रहे जबकि बैडमिंटन के (पुरु ष-डबल) वर्गमें डी. हांसदा एवं सागर टुडु की जोड़ी ने बाजी मारी. बैडमिंटन (महिला) वर्ग में आशा हांसदा विजेता रही जबकि बैडमिंटन( मिक्स) में डी. हांसदा एवं आशा हांसदा की जोड़ी ने जीत दर्ज की. कैरम (पुरु ष) में अंजन पंडा ने जीत हासिल की तो कैरम (महिला) वर्ग में हीरा टुडु , टेबल-टेनिस (जूनियर ) व बैडमिंटन (जूनियर) वर्ग में विक्र ांत विजेता रहे. सभी विजेताओं को पुरस्कार न्यू ईयर पार्टी के दौरान 31 दिसंबर को नरवा क्लब में पुरस्कृत किया जायेगा. इस फाइनल प्रतियोगिता में यूसिल महाप्रबंधक (टीएसपी ) श्री अजय घडे, खान सुरक्षा उपनिदेशक अंसारी एवं नरवा पहाड़ माइंस के प्रबंधक मनोरंजन महाली उपस्थित थे. अजय घडे़ ने नरवा क्लब में इस तरह के टूर्नामेंट को प्रतिवर्ष आयोजित करने पर बल दिया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के सचिव हेमंत मंुडा एवं कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा.