घोड़ाबांधा : शिक्षिका ने दी आत्महत्या की धमकी (फोटो मनमोहन की)

एसएसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार शिक्षिका के घर पर हो रहा है पत्थरबाजी संवाददाता, जमशेदपुर घोड़ाबांधा स्थित राधिका गार्डेन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉ प्रिनीतन कौर राणा ( उम्र 62) ने वरीय आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन देकर एक पूर्व विधायक के अंगरक्षक और उसके साथियों से जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 1:02 AM

एसएसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार शिक्षिका के घर पर हो रहा है पत्थरबाजी संवाददाता, जमशेदपुर घोड़ाबांधा स्थित राधिका गार्डेन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉ प्रिनीतन कौर राणा ( उम्र 62) ने वरीय आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन देकर एक पूर्व विधायक के अंगरक्षक और उसके साथियों से जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. डॉ राणा ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के अंगरक्षक ने उनके पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी है. शरारती तत्व दिन, दोपहर और रात में उनके घर पर पत्थर, खाली शराब की बोतल फेंक रहे हैं. इससे उन्हें और उनकी बहन को चोटें लगी. पूरे परिवार का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसकी सूचना उन्होंने गोविंदपुर थाना को दी. अंगरक्षक की प्रताड़ना से पूरा परिवार सहमा हुआ है. 2012 में एलएफएस स्कूल से सेवानिवृत्त होने के बाद वह राधिका गार्डेन में बस गयी थी. तबसे अंगरक्षक उनके पूरे परिवार को प्रताडि़त कर रहा है. शिक्षिका ने कहा कि न्याय नहीं मिलने पर वह आत्महत्या करने को विवश होगी. इसकी सारी जवाबदेही पूर्व विधायक के अंगरक्षक और उसके परिजनों पर होगी. इस संबंध में पूर्व विधायक के अंगरक्षक से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया,लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.