7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव: सरायकेला का 24 व खरसावां का 18 राउंड में आयेगा परिणाम, आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

सरायकेला: मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला के तीन विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व ईचागढ में 14 -14 टेबल लगाये गये हैं. इसके अलावा अलग से एक-एक निर्वाची पदाधिकारी का टेबल रहेगा. उक्त जानकारी उपायुक्त चंद्रशेखर ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि मतगणना आठ बजे से शुरू होगी. […]

सरायकेला: मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला के तीन विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व ईचागढ में 14 -14 टेबल लगाये गये हैं. इसके अलावा अलग से एक-एक निर्वाची पदाधिकारी का टेबल रहेगा. उक्त जानकारी उपायुक्त चंद्रशेखर ने पत्रकारों को दी.

उन्होंने बताया कि मतगणना आठ बजे से शुरू होगी. पहले पोस्टल मतों की गिनती की जायेगी, उसके बाद इवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी. मौके पर डीडीसी रेमंडक केरकेट्टा, सरायकेला विस के आरओ संजीव कुमार बेसरा, खरसावां के आरओ संदीप कुमार दोराईबुरू व ई चागढ़ के आरओ एन के गुप्ता भी उपस्थित थे.

सुरक्षा रहेगी कड़ी

चंद्रशेखर ने बताया कि मतगणना के दिन जिला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. मतगणना केंद्र तक जाने के लिए दो चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जिसमें पहला चेक पोस्ट सदर अस्पताल के समीप व दूसरा जिला उद्योग केंद्र के समीप रहेगा. चेक पोस्ट तक ही वाहन जा सकेगा. मतगणना हॉल में राजनितिक दल के एजेंट जिला प्रशासन द्वारा आबंटित पास से ही प्रवेश कर सकेंगे. केंद्र में मोबाइल व खाने-पीने कि वस्तु सहित किसी प्रकार के सामान अंदर ले जाने की अुनमति नहीं दी जायेगी. पदाधिकारियों को भी मोबाइल ले जाने पर रहेगी पाबंदी सिर्फ चुनाव पर्यवेक्षक ही अपना मोबाईल ले जा सकते हैं.

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

मतगणना हॉल में प्रवेश करने से पूर्व मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. मगतणना केंद्र तक प्रवेश करने के लिए और दो गेट बनाये गये हैं जिसमें सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरूस्त रहेगी. इसके अलावे एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन भी तैनात रहेंगे.

खरसावां का परिणाम पहले आयेगा

डीसी ने बताया कि सबसे पहले खरसावां विस का परिणाम आयेगा. इसके लिए अलग-अलग राउंड बनाये गये हैं. जिसमें से सरायकेला विस का परिणाम 25 राउंड में खरसावां का 18 राउंड में व ईचागढ का 21 राउंड में परिणाम आयेगा. मतगणना के पहले राउंड का रूझान नौ बजे तक आयेगा. प्रत्येक टेबल में एक माइक्रो ऑब्जर्बर, काउंटिंग सहायक, काउंटिंग सुरवाईजर तैनात रहेंगे. राउंडवार मतगणना के पश्चात पहले ब्लैक बोर्ड में मतों को अंकित किया जायेगा, इसके पश्चात प्रत्याशीवार मिले मतों की घोषणा की जायेगी. काउंटिंग की वीडियोग्राफी भी होगी.

पहले होगी पोस्टल मतों की गिनती

मतगणना में सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की जायेगी. इसके लिए अब तक तीन विस में 653 पोस्टल मत प्राप्त हुए हैं. अब भी पोस्टल मतों का आना जारी है. डीसी ने बताया कि सरायकेला विस में 340, खरसावां में 293 व ईचागढ़ में 20 पोस्टल मत अब तक प्राप्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें