दो घंटे का शट डाउन बता 7.30 घंटे काट दी बिजली
जमशेदपुर: चांडिल (मानीकुई) पावर ग्रिड में 2.32 लाख वोल्ट का हाइ टेंशन मेन लाइन की मरम्मत के लिए डीवीसी ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक शटडाउन लिया गया था, लेकिन मरम्मत कार्य शाम साढ़े पांच बजे तक चला. इस कारण कोल्हान के तीन लाख से ज्यादा उपभोक्ता साढ़े सात घंटे […]
जमशेदपुर: चांडिल (मानीकुई) पावर ग्रिड में 2.32 लाख वोल्ट का हाइ टेंशन मेन लाइन की मरम्मत के लिए डीवीसी ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक शटडाउन लिया गया था, लेकिन मरम्मत कार्य शाम साढ़े पांच बजे तक चला. इस कारण कोल्हान के तीन लाख से ज्यादा उपभोक्ता साढ़े सात घंटे परेशान रही.
आम उपभोक्ता सहित औद्योगिक क्षेत्र का रूटीन काम काज के साथ महत्वपूर्ण उत्पादन का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ. चूंकि डीवीसी के 2.32 लाख वोल्ट का हाइ टेंशन तार के नीचे जेएसइबी (झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड) का हाइ टेंशन का तार है. इस कारण मानीकुई ग्रिड मध्याह्न 12 बजे तक बंद रही. सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जेएसइबी के इलाके में दूसरे ग्रिड से वैकल्पिक बिजली के नाम पर लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी.
2.32 वोल्ट का हाइ टेंशन मेन लाइन में मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार को मानीकुई पावर ग्रिड में शट डाउन लेकर काम किया गया. मरम्मत कार्य में खराब व जजर्र उपकरणों को बदलने में थोड़ा अधिक वक्त लग गया.- कार्यपालक अभियंता, डीवीसी, सरायकेला.
ये क्षेत्र रहे प्रभावित
चाईबासा, नोवामुंडी, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, राजनगर, घाटशिला का कुछ हिस्सा, आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला, कांड्रा, चांडिल, मानगो का आधा हिस्सा, बारीडीह, बिरसानगर, छोटागोविंदपुर, करनडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई-कीताडीह का आधा हिस्सा, परसुडीह, सोपेडेरा, सुंदरनगर, सारजामदा, पटमदा, बोड़ाम, एनएच 33 से सटे बालीगुमा, भिलाई पहाड़ी, नारगा, पीपला समेत दर्जनों गांव
डीवीसी ने सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक 2.32 लाख वोल्ट का हाइटेंशन मेन लाइन में मरम्मत के लिए मानीकुई पावर ग्रिड में शटडाउन लिया गया था, लेकिन डीवीसी ने शाम साढ़े पांच बजे तक मरम्मत कार्य किया. इस कारण शाम साढ़े पांच बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य हुई. – एसके सिंह, कार्यपालक अभियंता, सरायकेला, जेएसइबी.