मां ने डांटा, तो छात्रा ने कर ली आत्मदाह

जमशेदपुर: मां की डांट के बाद संत रॉबट स्कूल की सातवीं की छात्रा शीतल ठाकुर (14) ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह कर ली. घटना परसुडीह स्थित लोको कॉलोनी ग्वाला बस्ती में शुक्रवार की देर शाम हुई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसुडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 1:32 AM

जमशेदपुर: मां की डांट के बाद संत रॉबट स्कूल की सातवीं की छात्रा शीतल ठाकुर (14) ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह कर ली. घटना परसुडीह स्थित लोको कॉलोनी ग्वाला बस्ती में शुक्रवार की देर शाम हुई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसुडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके से पुलिस एक मोबाइल व कुछ अन्य सामान जब्त किया है. बताया जाता है कि जिस घर में छात्रा ने आग लगायी, उस घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देख शोर मचाया. इसके बाद छात्रा के परिवार वाले जुटे. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझायी गयी. इस दौरान घटनास्थल पर ही शीतल की मौत हो चुकी थी.

मां ने डांटा था छात्रा को: पुलिस के मुताबिक शीतल शुक्रवार की शाम को घर से कुछ दूरी पर किसी से बात कर रही थी. इस दौरान उसकी मां ने उसे डांट दिया. वहीं चेतावनी दे दी कि ऐसा रहा तो स्कूल जाना बंद करा देंगे और गांव में मौसी घर भेज देंगे. छात्रा को फटकार लगाने के बाद माता-पिता पड़ोस के एक घर में चले गये. इस बीच शीतल घर में अकेली थी. इस दौरान आत्मदाह कर ली.

Next Article

Exit mobile version