खबर का जोड़…. केक वाली

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबनेगा 20 पाउंड का सैंटा क्लॉज का केकसिटी के भालुबासा स्थित लिली बेकरी के आसिफ ने बताया कि क्रिसमस को लेकर इस बार एक विशाल केक बनाया जा रहा है. 20 पाउंड वजन के इस केक को सैंटा क्लॉज की आकृति दी गई है. और इस केक को वैलिला फ्लेवर दिया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 2:02 AM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबनेगा 20 पाउंड का सैंटा क्लॉज का केकसिटी के भालुबासा स्थित लिली बेकरी के आसिफ ने बताया कि क्रिसमस को लेकर इस बार एक विशाल केक बनाया जा रहा है. 20 पाउंड वजन के इस केक को सैंटा क्लॉज की आकृति दी गई है. और इस केक को वैलिला फ्लेवर दिया गया है. इस केक को बनाने के लिए मैदा, एगलेस पाउडर, दूध पाउडर, एसेंस, वैनिला पाउडर आदि का इस्तेमाल किया गया है. आसिफ ने बताया कि क्रिसमस के दौरान उनके यहां काफी अच्छी बिजनेस होता है. खासकर क्रिसमस के ठीक दो दिन पहले से तो बिक्री काफी तेज हो जाती है. क्रिसमस के दौरान हमारी दुकान में हर तरह का केक अवेलेबल रहता है. ये हैं कुछ फेमस क्रिसमस केक्स :वेरायटीप्राइस (रुपये प्रति पाउंड)एगलेस130एगलेस बटर120फ्रूट केक60एग विद फ्रूट70 चॉकलेट फ्रूट केक80

Next Article

Exit mobile version