जयघोष के बीच हुआ भगवान का नेत्रोत्सव
जमशेदपुर: भक्तों द्वारा भगवान जगन्नाथ के जयघोष तथा महिलाओं की उलू ध्वनि के बीच आज रात 9:00 बजे न्यू बाराद्वारी गांधी आश्रम स्थित मंदिर में भगवान जगन्नाथ का नेत्र उत्सव संपन्न हुआ. इसमें पंद्रह दिनों की अस्वस्थता के पश्चात भगवान जगन्नाथ को स्नानादि कराने तथा नव वस्त्र एवं श्रृंगारों से सज्जित करने के पश्चात उनका […]
जमशेदपुर: भक्तों द्वारा भगवान जगन्नाथ के जयघोष तथा महिलाओं की उलू ध्वनि के बीच आज रात 9:00 बजे न्यू बाराद्वारी गांधी आश्रम स्थित मंदिर में भगवान जगन्नाथ का नेत्र उत्सव संपन्न हुआ. इसमें पंद्रह दिनों की अस्वस्थता के पश्चात भगवान जगन्नाथ को स्नानादि कराने तथा नव वस्त्र एवं श्रृंगारों से सज्जित करने के पश्चात उनका नेत्रोत्सव आयोजित हुआ. पुजारी गौरांग पद दास के नेतृत्व में आश्रम के महिला-पुरुषों की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ का नेत्रोत्सव संपन्न हुआ.
नागा मंदिर त्न बेलडीह नागा मंदिर में सोमवार तड़के भगवान जगन्नाथ को स्नान आदि करा कर नये वस्त्र पहनाये गये तथा उनका नव श्रृंगार किया गया. इसके पश्चात भगवान की विशेष पूजा हुई जिसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये.