जमशेदपुर: नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन के निदेशक जेपी लकड़ा ने बहुमंजिला भवन का नक्शा जारी करने के पूर्व सड़क एवं एप्रोच रोड की चौड़ाई आदि की जांच करने का आदेश निकायों को दिया है.
अब तकअग्निशमनविभाग से एनओसी मिलने के बाद निकाय द्वारा नक्शा जारी किया जाता था. निकायों के विशेष पदाधिकारियों को भेजे पत्र में निदेशक ने कहा है कि ऊंची बिल्डिंग जहां बन रही है वहां का नक्शा पास करने के पूर्व सड़क एवं पहुंच पथ की पर्याप्त चौड़ाई सुनिश्चित कर ली जाये, ताकि आपात स्थिति में दमकल को बिल्डिंग तक पहुंचने में दिक्कत न हो. अग्निशमन केंद्र की दूरी को देखते हुए ऊंची बिल्डिंग में आग से बचाव के उपाय रखने को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.